चार संस्थाओं को बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर
उज्जैन. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण व संदिग्ध मरीजों की संख्या बढऩे की आशंका के बीच कलेक्टर शशांक मिश्र ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 65 के तहत चार शासकीय संस्थाओं को मय फर्नीचर के अधिकृत करने के आदेश जारी किए है । इन संस्थाओं में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। आदेश जारी होने के बाद अधिकारियों ने ताबड़तोड़ तैयारी शुरू कर दी।
Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
संदिग्धों के सम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेशन
उज्जैन में एक महिला मरीज कोरोना वायरस से पीडि़त पाई गई। उसकी मौत भी हो गई। इसके बाद प्रशासन ने उसके सम्पर्क में आ चुके करीब 40 लोगों को आइसोलेशन में रखा है। इसी के साथ अन्य संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट अभी आना शेष है। इन लोगों के सम्पर्क में आ चुके लोगों को भी सुरक्षा की दृष्टि से अलग रखा जा रहा है।
Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
यह है संस्थाए
- सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सांवेर रोड = गिरधर मालवीय अधीक्षक
- पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मक्सी रोड = नंदकिशोर मालवीय उप पुलिस अधीक्षक
- शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज छात्रावास = जेपी चौरसिया प्राचार्य महाविद्यालय व डॉ. मनीषा पाठक
- आयुर्वेदिक औषधालय उज्जैन = डॉ. ओपी शर्मा
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan