अभी तक सामने आ चुके छह तरह के कोरोना वायरस, सबसे खतरनाक साबित हुआ कोविड-19
उज्जैन. कोराना वायरस की पूरी दुनिया पर कहर बन टूट पड़ा है। चीन, इटली, इराक, अमेरिका में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है। यहां हजारों की संख्या में लोग कोराना से पीडि़त हुए और सैकड़ों की जान चली गई। वहीं भारत में भी कोराना का आंतक शुरू हो चुका है। ऐसे में हर जगह सिर्फ कोराना की चर्चा है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है। जब कोराना वायरस ने तबाही मचाई हो। इससे पहले कोराना परिवार के छह वायरस इंसानों में फैल चुके है। यह सातवां वायरस (COVID-19) है। जो सबसे ज्यादा खतरनाक भी साबित हुआ है।
कोरोना वायरस (Coronavirus)
कोरोना वायरस आज पहले भी समय-समय पर इंसानों में फैलते रहे हैं। यह वायरस वयस्कों और बच्चों में सांस लेने में संक्रमण का कारण बनते हैं। इसके बाद बुखार और जुखाम जैसी समस्या होती है। आमतौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत ऋतु में ज्यादा फैलता है। मौसम परितर्वन के समय यह ज्यादा ताकतवर होते हैं।
Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
इससे पहले आ चुके कोरोना वायरस
- एचसीओवी-229-ई
- एचसीओवी-एनएल-63
- एचसीओवी-ओसी-43
- एचसीओवी-एचकेयू-1
- सार्स
- मर्स
घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए
नोवल कोरोना वायरस (COVID-19)
वर्तमान में जो कोराना वायरस (COVID-19) तेजी से फैल रहा है। वह है नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19)। इस वायरस का पहला मामला दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में सामने आया था। इसके बाद चीन सहित अन्य देशों में फैल गया। इसके लक्षणों में बुखार, सर्दी-जुखाम, खांसी, सांस लेने में तकलीफ होती है। कोविड-19 की अनुवांशिक संरचना 80 फीसदी तक चमगादड़ों में पाए जाने वाले सार्स वायरस जैसी मिलती-जुलती है।