भूखी माता मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, नई खेड़ी स्टेशन पर पदस्थ है मास्टर
.
उज्जैन. कोरोना वायरस के चलते उज्जैन में लॉकडाउन (lockdown) किया गया है। हर किसी को घर में रहने के निर्देश है। आवश्यक काम के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति है, लेकिन ऐसे कड़ी सुरक्षा के माहौल के बीच बदमाशों ने नईखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर को लूट लिया है। घटना के बाद महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
जानकारी के अनुसार वृद्वावन धाम निवासी शंभूशरण पिता गिरिश प्रसाद नईखेड़ी में स्टेशन मास्टर है। वह 20 मार्च की रात 9 बजे भूखी माता मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान दो अज्ञात बदमाश ने उन्हें चाकू अड़ाकर रोक लिया। बदमाशों ने करीब 3 हजार रूपए और मोबाइल फोन छीन लिए और भाग गए। लूटने के बाद पीडि़त महाकाल थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आवेदन पर जांच की और सोमवार को प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए