बांद्रा से राजस्थान रानी आया था, अन्य यात्री को भी संक्रमण देने की संभावना
दिल्ली. पाली (राजस्थान) निवासी कोरोना (Coronavirus) संदिग्ध मरीज ने बांद्रा- दिल्ली एक्सप्रेस में यात्रा की। इस यात्री में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद अब हड़कंप मच गया है। पॉली जिला प्रशासन ने रेलवे से उक्त ट्रेन के संबंधित यात्रियों की जानकारी मांगी। इसी के साथ उक्त ट्रेन व कोच को भी आइसोलेशन करने के लिए कहा है।
Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
प्राप्त जानकारी के अनुसार माधोसिंह पुत्र हुकुम सिंह (39) एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से मुम्बई आया था। इसके बाद बांद्रा-दिल्ली एक्सप्रेस से 18 मार्च को कोच एस 3 की सीट नंबर 42 से बांद्रा मुम्बई से रानी (राजस्थान) रेलवे स्टेशन तक यात्रा की। उक्त व्यक्ति की जांच करने पर कोरोना वायरस के संक्रमण पाए गए है। इसके बाद प्रशासन ने उक्त व्यक्ति के सम्पर्क में आने की संभावना वाले सभी लोगों को आइसोलेशन कर दिया है।
Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
सहयात्रियों को ज्यादा खतरा
पाली प्रशासन ने आंशका जाहिर की है कि यात्रा के दौरान ट्रेन में लोग काफी आसपास रहते है। ऐसे में ट्रेन में अन्य लोगों को भी संक्रमण मिलने की संभावना है। इसलिए रेलवे को पत्र भेजा गया है कि उक्त कोच के सभी लोगों की जानकारी जुटाकर संबंधित लोगों व क्षेत्र के प्रशासन को अलर्ट किया जाएगा। साथ ही ट्रेन और कोच भी संक्रमण मुक्त किया जाए। बता दे कि रेलवे ने उक्त वायरस से निपटने के लिए सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan