लॉक डाउन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे लोग, खुलेआम घूम रहे, एक संदिग्ध मिला
उज्जैन. कोराना वायरस (Coronavirus ) से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन (lock down) घोषित किया गया था, लेकिन उज्जैन की आम जनता पर लॉकडाउन के निर्देशों का खासा फर्क नहीं पड़ा। मंगलवार तक सड़कों पर काफी भीड़ देखी जा रही थी। इसी बीच उज्जैन में एक संदिग्ध मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाने की जांच की जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने अब कफ्र्यू की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब लोगों को घर के अंदर ही रहना होगा।
Janta curfew : थाली बजाते समय हुआ हादसा, दो बच्चे हुए शिकार
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता ही रहा है। इससे बचाव के लिए शासन ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का ऐलान किया था, फिर प्रशासन ने २५मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है। मंगलवार को एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और 21 दिन का लॉक आउट कर दिया।
video : 40 सेकेण्ड में बच्चे ने घर पर ही बनाया मास्क
अफवाह पर होगी जेल
प्रशासन का कहना है कि समय-समय पर निर्देश जारी कर दिए है। समाचार पत्र और संचार माध्यम से सूचना आम लोगों को भेज दी जाएगी। लोगों को निर्देश दिए गए है कि वह सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक जानकारी नहीं फैलाए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan