कोरोना वायरस से बचाव के संदेश वायरल, अधिकांश सेफ्टी निर्देश के अनुरूप
भोपाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रयोग लगतार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या 600 से ऊपर पहुंच गई। देश के पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। हर कोई इस संकट से बचाव के उपाय तलाश रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ है। इस संदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ टिप्स दिए गए है। हालांकि यह टिप्स पूरी तरह से शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों पर आधारित है। ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा उक्त निर्देशों के पालन करने से बचाव का रास्ता मिल सकता है।
Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
- गर्म पानी का सेवन करें
- कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए गर्म पानी के सेवन की सलाह दी जा रही है। इसके पीछे संदेशों में जो तर्क दिया जा रहा है कि उक्त वायरस गले को कफ से जाम करता है। ऐसे में गर्म पानी गले को जाम नहीं होने देगा। साथ ही वायरस पेट में चला जाएगा। वहां पेट मौजूद एसिड उसे खत्म कर देंगे।
- सच्चाई जो भी हो, लेकिन गर्म पानी का सेवन हमेशा लाभकारी होता है। इसलिए इस प्रयोग को करने में कोई बुराई नहीं है।
Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित - नमक के पानी से मुंह की सफाई
- लोगों को नमके पानी से मुंह की सफाई (गरारे) करने की सलाह दी जा रही है।
- यह भी सर्दी-जुकाम में पेंटेंट प्रयोग है। इसके प्रयोग में कोई बुराई नहीं है। - लगातार हाथ धोना -
- बाहर से आने के बाद पूरा स्नान करना और परिवार के अन्य लोगों को छुने की जगह। सीधे बाथरूम में जाना।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan