Coronavirus : यह रिपोर्ट तय करेगी जिले में कोरोना का प्रकोप

बुधवार को मृत व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई, अभी इंदौर में 52 सैंपलों की जांच अटकी है



उज्जैन. कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीडि़त संदेही व्यक्ति की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि हर व्यक्ति में वायरस होने की पुष्टि नहीं हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। हर संदेही की पल-पल जांच करवा रहा है। बुधवार को इंदौर की लैब में करीब 52 सैंपलों की जांच होना शेष रह गई। जो गुरूवार को प्राप्त होगी। इसमें करीब 12 जांच उज्जैन जिले की। इन जांच रिपोर्ट के आने के बाद जिले में कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या तय होगी। 


Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
एक व्यक्ति मिलने पर बढ़ता है संकट
जांच रिपोर्ट में अगर एक भी व्यक्ति कोरोना से पीडि़त मिलता है। तो संकट बढ़ जाता है। दरअसल, उस पीडि़त व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले लोगों में वायरस होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी के साथ अगर वह एक पीडि़त अन्य को वायरस दे चुका होगा। तो वह अन्य लोग भी वायरस फैला सकते है। ऐसे में हर वायरस पीडि़त को आइसोलेशन कर वायरस फैलने से रोकना ही पहली प्राथमिकता है। 


Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित 
मृत की रिपोर्ट आई निगेटिव 
उज्जैन के ऋषिनगर निवासी अतुल भार्गव की बुधवार रात मौत हो गई। वह भी खांसी-जुकाम से पीडि़त बताए जा रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने ऋषिनगर में अलर्ट कर दिया और अतुल की जांच भेजी, लेकिन देर रात एक राहत भरी खबर मिली कि उसकी रिपोर्ट कोरोना से पीडि़त नहीं थी। हालांकि अतुल के प्रकरण में भी प्रशासन ने सभी निर्देशों का पालन किया। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan