Coronavirus : यूजीसी के निर्देश के बाद विवि की परीक्षा स्थगित, आगे यह है तैयारी 

बोर्ड परीक्षा भी हुई स्थगित... 31 मार्च के बाद होगी परीक्षा 



उज्जैन. कोराना वायरस (Coronavirus)  का प्रयोग अब परीक्षाओं पर भी पड़ गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (ugc) ने देश के समस्त विश्वविद्यालय (universitiy) को 31 मार्च की समस्त परीक्षाओं (exam) को स्थगित करने के निर्देश दिए। गुरूवार दोपहर यूजीसी का पत्र जारी हुआ। इसके बाद शासन ने भी उक्त पत्र के आधार पर परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लें लिया और आदेश जारी कर दिया। आदेश जारी होते ही विवि प्रशासन ने 31 मार्च तक की समस्त परीक्षाओं को स्थगित करने की सूचना जारी कर दी। बता दे कि विवि में वार्षिक स्तर की परीक्षा का संचालन चल रहा है। यह परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई। लगभग सभी विषयों के 50 प्रतिशत प्रश्रपत्र की परीक्षा हो चुकी है।


यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन शुरू, पूरा कार्यक्रम जारी


बोर्ड ने भी टली परीक्षा 
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने भी अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार 31 मार्च तक की तारीख में आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया। 
कोरोना तय करेगा परीक्षा की तारीख 
शासन ने वर्तमान में 31 मार्च तक की परीक्षा को स्थागित किया। इसके बाद प्रदेश में कोराना  वायसर के प्रकोप को देखा जाएगा। इसी के आधार पर आगमी कार्यक्रम तय किया जाएगा। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan