माधव नगर पुलिस लगी जांच में : सीसीटीवी में नजर आए एक्टिवा सवार
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय (vikram university) कैम्पस के कोठी रोड स्थित छोटे द्वार पर हॉस्टल निवासी एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना गुरूवार रात करीब 10.30 बजे की है। घटना के बाद आरोपी भाग गए, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हॉस्टल के विद्यार्थियों ने बवाल मचा दिया। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तो घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी (cctv) में आरोपी दिखाई दिए है। पुलिस उक्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं घायल छात्र को अस्पताल से घर भेज दिया है। अब वह अपने नागदा के पास स्थित गांव पहुंच गए है।
जानिए क्या है भारत लॉकडाउन होने की सच्चाई
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवि कैम्पस स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित हॉस्टल में माधव साइंस कॉलेज के पढऩे वाला द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप सोलंकी पर गुरूवार रात अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल फोन लूट कर ले गए। घटना के बाद आशंका जताई जा रही थी कि छात्रों का कुछ आपसी विवाद होगा, लेकिन विद्यार्थियों के द्वारा लगातार ही इस बात से इनकार किया जा रहा है। उनका कहना है कि मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट के इरादे से ही उन पर हमला किया गया। पुलिस घटना के बाद से प्रकरण दज कर मामले की जांच में लगी हुई है।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan