दूसरी बार बढ़ गई तारीख, विवि डीआर करेंगे 19 तक इंतजार 

तबादले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, विवि प्रशासन कर चुका है कार्यमुक्त


 
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय (vikram university) में पदस्थ उपकुलसचिव (deputy registrar) डॉ. रविशंकर सोनवाल का उच्च शिक्षा विभाग विभाग (mp higher education) ने छिंदवाड़ा तबादला कर दिया। यह आदेश १३ मार्च को जारी हुआ। इधर, विवि प्रशासन ने उन्हें १४ मार्च को कार्यमुक्त भी कर दिया, लेकिन उक्त आदेश के खिलाफ उपकुलसचिव ने हाईकोर्ट खंडपीठ इंदौर में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट में याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान शासकीय अधिवक्ता ने एक दिन का समय मांगा। न्यायालय ने मंगलवार को फिर सुनवाई का समय निर्धारित किया, लेकिन अब याचिकार्ता सोनवाल की तरफ से संशोधित आवेदन देने के लिए समय मांगा गया है। 
पहले भी ले चुके उपकुलसचिव स्टे 
उच्च शिक्षा विभाग ने पूर्व में भी उपकुलसचिव रविशंकर सोनवाल का तबादला किया था, लेकिन उन्होंने उक्त आदेश के खिलाफ भी याचिका दायर की थी। जिस समय आदेश जारी हुआ। उसके कुछ समय बाद आचार संहिता लग गई। ऐसे में उक्त कर्मचारी रिलीव नहीं हो सकें। साथ ही न्यायालय में प्रकरण पहुंच गया। इस बार  विवि प्रशासन ने तबादला आदेश जारी होने के साथ संबंधित अधिकारियों को रिलीव कर दिया है।