एनएसयूआई बढ़ाएगी सोशल मीडिया पकड़, यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए

देश की सभी यूनिवर्सिटी में नियुक्ति, नई टीम का होगा गठन 



उज्जैन. एनएसयूआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बेहतर उपयोग यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए गए है। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में यशवंत कुशवाह को नियुक्त किया गया। इसी तरह अन्य काव्या प्रताप सिंह बद्येल को भोपाल विवि, नैंन्सी शर्मा ग्वालियर जीवाजी, निलेश मैहर जबलपुर विवि, निकेंद्रर सिंह पवार इंदौर, सर्वेश मिश्रा रीवा विवि में नियुक्त किया गया। 


सत्ता के साथ तीन गुट का प्रभाव रहेगा युकां चुनाव में
देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूरी तरह से पॉलिटिक्स का अड्डा बन चुके है। बीजेपी की इस प्लेटफार्म पर शानदार पकड़ है, इसी की दम पर वह दो बार लोकसभा में बहुमत पाने में सफल हुई। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी लगातार सोशल मीडिया पर अपना दायरा बढ़ाने में लगी हुई है। इसी के चलते कांगे्रस की छात्र इकाई  एनएसयूआई ने देशभर के सभी विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।