ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले नहीं ले रहे थमने का नाम
उज्जैन. शहर में पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक ऑनलाइन व एटीएम मशीन से धोखधड़ी के मामले सामने आ गए है। ताजा मामला ग्राहकों के लिए ज्यादा चिंताजनक है, क्योंकि इस घटना में ऑनलाइन नहीं एटीएम मशीन से पैसे निकाले गए। इसी के साथ ग्राहक का एटीएम कार्ड भी उसकी जेब में ही मौजूद था। इसके बावजूद पैसे निकल गए। ऐसे में अब बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।
पांच बार में निकाले पैसे
ग्राम डोन्सा जिला देवास निवासी राजेश पिता भाव सिंह चौधरी का इन्डसएन्ड बैंक में खाता है। इस खाता का एटीएम राजेश के पास ही था, लेकिन एक मार्च को एकाएक राजेश के खाते से पैसे गायब होने लगे। अज्ञात बदमाश ने 10 हजार रूपए तीन बार, पांच हजार रूपए दो बार, दो हजार रूपए एक बार में निकाले। ऐसे राजेश के खाते से 42 हजार रूपए निकल गए। राजेश ने किसी अन्य एटीएम से अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला। तो पैसे निकलने की जानकारी मिली। जिसे देख उसके होश ही उड़ गए।
नाबालिग के आवेदन से फैली नृत्यांगना के बहकने की खुशबु
माधवनगर थाने में एफआईआर
पैसे गायब होने के बाद राजेश बैक पहुंचा। बैक वालों ने उसे कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। इसके बाद उसने थाने जाकर शिकायत की। प्रारंभिक रूप से सिर्फ इतना ही पता चला है कि पैसा भगतसिंह मार्ग माधवनगर से निकला है।