गर्मी से पहले सांसद को झटका : चोरी हो गया कूलर 

भैरूलाल फिरोजिया की स्मृति में करवाते है क्रिकेट टूर्नामेंट : आयोजन स्थल से चोरी की वारदात 



उज्जैन. भारतीय जनता पार्टी (bjp) के उज्जैन-आलोट (ujjain) संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया के आयोजन को भी चोरों ने नहीं छोड़ा। सांसद अपने पिता भैरूलाल फिरोजिया की स्मृति में प्रतिवर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट करवाते है। इस प्रतियोगिता के आयोजन स्थल क्षीरसागर मैदान पर रखा सामान चोरी हो गया। इसमें एक कूलर, माइक व अन्य सामान बताया जा रहा है। जब कार्यकर्ताओं को सामान गायब होने की सूचना मिली। तो सभी एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचे। साथ ही चोरी का प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस बुधवार को दिनभर ऐसी घटना और आवेदन से इनकार करती रही और देर शाम प्रकरण दर्ज लिया। शिकायत नागझिरी निवासी अशलम पिता अकलाक शेख ने दर्ज करवाई है। इसमें मैदान से खेल सामग्री व अन्य चीज गायब होने की बात शामिल है। 
लगातार चोरी की वारदात 
उज्जैन शहर में लगातार चोरी की वारदात घटित हो रही है। मकान, मंदिर और दुकानों को चोर अपना निशाना बना रहे है। पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से ज्यादा छोटी चोरी की वारदात घटित हो चुकी है। ऐसे में खेल के मैदान में सांसद का सामान चोरी होना पुलिस की व्यवस्था पर कई बड़े सवाल और बदमाशों के बुलंद हौसलें दर्शाने के लिए काफी है।