घरवाले गए बाहर, प्रेमी आया मिलने और फिर

जानिए क्या हुआ 15 वर्षीय नाबालिक के साथ : चंद घंटो में खत्म हो गया सबकुछ 



उज्जैन. नादान उम्र में कुछ गलत कदम सब कुछ खत्म कर देने वाले साबित होते है। कुछ ऐसा ही लालपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग के साथ। जो क्षेत्र के युवक के साथ प्रेम में बहक गई और चंद घंटो में सब कुछ खत्म हो गया। घटना की प्रारंभिक जांच के अनुसार नाबालिक ने सूने घर में अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद परिजन आ गए। प्रेमी के साथ परिजनों ने मारपीट कर दी। कुछ समय बाद नाबालिक गायब हो गई। पुलिस ने उसके गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया, लेकिन देर रात उसका शव पटरी से बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और प्रकरण की जांच शुरू की। 


पति छोड़, प्रेमी साथ रही...छह माह मिला धोखा
नागझिरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी दिनेश पिता तेजाराम सोंलकी ने थाने में अपनी 15 वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना दी। दिनेश ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का ही युवक उसे अपने साथ ले गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ नाबालिक को बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस जांच शुरू करती। इससे पहले ही सूचना मिली की लालपुर में ही पटरी के पास एक किशोरी का शव मिला। पुलिस ने जांच की शिनाख्त करवाई। तो किशोरी दिनेश की ही बेटी निकली। दिनेश ने आरोप लगाया था कि उसका परिवार शादी समारोह में गया था। इस दौरान बेटी घर पर अकेली थी। इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी घर गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को दिनेश के परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर पीट भी डाला।