दुष्कर्म की कोशिश... हंगामे के बाद बची नाबालिग
उज्जैन. जिले में नाबालिगों के गायब होने और उसके साथ दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन दो से तीन प्रकरण सामने आ रहे है। एक ऐसी ही घटना शनिवार सुबह ९ बजे मकोडी ग्राम में बनी। यहां पर 13 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई।
गजब...एटीएम कार्ड जेब में, निकल गए रूपए
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसान मकोडी निवासी नाबालिक हैंडपंप से पानी भर रही थी। इसी दौरान पीछे भानपुर रतलाम निवासी गोविंद आ गया। उसने नाबालिक को बाहो में भर लिया और उठाकर पीछे की तरफ ले जाने लगा। नाबालिग ने विरोध किया। तो उसने उसे तेजी से खेत की तरफ खीचा, लेकिन शोर सुनकर अन्य लोग आ गए और बदमाश अपने गंदे इरादो में कामयाब नही हो सका। घटना के बाद लोग नाबालिक को लेकर थाने पहुंंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।