हॉर्स ट्रेडिंग के बीच कांग्रेस विधायक डंग का इस्तीफा 


मंदसौर की सुवासरा से दूसरी बार विधायक बने, चुनाव पूर्व से ही असंतुष्ट 



भोपाल. प्रदेश की राजनीति में पिछले दो दिन से हॉर्स ट्रेडिंग की घटना से घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्द कर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ भाजपा इसे कांग्रेस की अदरूनी लड़ाई बता रही है, लेकिन इसी बीच मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है। जो कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। यह इस्तीफा उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को भेजा है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसे में इसे दबाव का तरीका भी माना जा सकता है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष का भी बयान आ गया है। उनका कहना है कि अभी तक उन्हें डंग का इस्तीफा नहीं मिला। इस्तीफा मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
डंग बोलें... किसी गुट से नहीं इसलिए उपेक्षित 
कांग्रेस नेता हरदीप डंग दूसरी बार सुवासरा से विधायक बने है। वह कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव से पूर्व ही नाराज चह रहे थे। इसी बीच नई सरकार के गठन के दौरान मंत्री नहीं बनाए जाने से आक्रोश और बढ़ गया। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि वह कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय किसी गुट से नहीं है। इसलिए वह उपेक्षित है। वह जनता की मदद नहीं कर पा रहे है। इसलिए इस्तीफा दे रहे है।