सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका... आम आदमी हुए परेशान
उज्जैन. सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हुए लॉकडाउन (Lockdown) से संबंधित ऑडियो पूरी तरह फर्जी साबित हुआ है। उज्जैन में भी उक्त ऑडियो को काफी वायरल हो रहा है, लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर, राजस्थान के झुंझनु में उक्त ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बता दे कि सोशल मीडिया पर पता नहीं कहां तक सत्य है, यदि इसमें सच्चाई है। तो बहुत बड़ा संकट आने वाला है। सुने यह ऑडियो। इस संदेश का एक ऑडियो वायरल हुआ। यह ऑडियो करीब आठ मिनिट का है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि यह ऑडियो काला बाजारी से संबंधित लोगों ने तैयार किया हो सकता है।
घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए
क्या है ऑडियो में
सोशल मीडिया पर एक ऑडिया वायरल हुआ। इसमें दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे है। इसमें एक व्यक्ति अपने दोस्त की बहन (डब्ल्यूएचओ में डायरेक्टर) से हुई बातचीत के आधार पर जानकारी दे रहा है। उसका कहना है कि अभी प्रशासन ने 31 मार्च तक रोक लगाई है, लेकिन यह एक अप्रैल से 15 जून तक चलेगा। उसका कहना था कि डब्ल्यूएचओ ने सरकार को 15 अप्रैल तक लॉक डाउन के निर्देश दिए, लेकिन स्थिति बिगडऩे के चलते सरकार ने 31 मार्च तक ही लगाई।
क्यो बिगड़ रही भारत की स्थिति
उसका कहना था कि राजस्थान के जयपुर में छह हजार पर्यटन चले गए। वहां कोरोना (Coronavirus disease) का संदिग्ध मिल रहे है। उसका कहना है कि आठ दिन में बैंक के सभी काम निपटा लें। भारत के हालात सबसे बेकार बन गए है । आगे अस्पताल जाने की परमिशन भी नहीं मिलेगी। डेढ़ से दो माह का राशन रख लें।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan