Janta curfew : पांच दोस्तों के साथ पकड़ाया शहनबाज

जीवाजीगंज पुलिस की कार्रवाई, खुले में खेल रहे थे जुआ



उज्जैन. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना (Coronavirus) से जंग लडऩे के लिए लोगों को घर में ही बैठने की सलाह दी। इसी के साथ एक दिन के जनता कफ्र्यू (Janta curfew)  का ऐलान किया, लेकिन यह ऐलान भी लोगों को रास नहीं आया। खुद के  साथ दूसरों की जिदंगी को दांव पर लगाने वाले आसमाजिक तत्व इस अवसर पर भी आनंद ले रहे थे। कुछ ऐसे ही छह बदमाशों को जीवाजीगंज पुलिस ने रंगे हाथ जुआ खेलते हुए पकड़ा।


video : 40 सेकेण्ड में बच्चे ने घर पर ही बनाया मास्क


यह आरोपी पकड़ाए 
पुलिस ने बिलोटीपुरा स्थित बौरानी कॉम्पलेक्स के सामने जुआ खेल रहे शहनबाज पिता मेहबूब खां को उसके पांच दोस्त मुर्तजा पिता ताहिर अली, मजहर हुसैन पिता अजगर अली, मुफ्दल पिता सैफुद्दीन, हुजैफा पिता अजगर अली, शैफुद्दीन पिता हकीमुद्दीन बोहरा को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पुलिस ने एक ताश पत्ती और 2400  रूपए जब्त किए है। 
शहर में लागू है लॉकडाउन
देश में कोराना वायरस को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के जबलपुर और भोपाल में केस मिलने के बाद प्रदेशभर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उज्जैन में भी 25  मार्च तक लॉकआउट (lockdown)  कर दिया गया है। इसके चलते अब बस आवश्यक काम के लिए ही लोगों को बाहर निकले की अनुमति रहेगी। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan