संतकबीर नगर की घटना : लॉकडाउन के दौरान छत पर बजा रहे थे थाली
उज्जैन. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना (Coronavirus) से जंग लडऩे के लिए रविवार को जनता कफ्र्यू (Janta curfew) का ऐलान किया। इसी के साथ शाम 5 बजे करीब पांच मिनिट तक ताली, शंख बचाने के लिए लोगों से अपील की थी। जिदंगी बचाने की यह अपील दो बच्चों को जीवन पर खतरा बन गई। दरअसल, उज्जैन स्थित संत कबीर नगर में दो बच्चे थाली बजाते समय छत से किए। घटना के बाद दोनों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नानाखेड़ा थाने पुलिस को सूचना मिली है। वह जांच के लिए पहुंची है।
video : 40 सेकेण्ड में बच्चे ने घर पर ही बनाया मास्क
नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार संत कबीर नगर में एक मकान की छत से दो बच्चों के गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। अभिभावक बच्चों को पुष्पा मिशन अस्पताल ले गए। इस सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा है। उनके लौटने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी स्पष्ट हो सकेंगी। हालांकि जो सूचना प्राप्त हुई। उसके अनुसार दोनों बच्चे खतरे से बाहर है। घायलों में बच्ची खुशी प्रजापत (5) और बादल प्रजापत (18) हैं एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और एक अभी भर्ती है।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan