कालभैरव मंदिर के बाहर फेंका पेट्रोल बम

हफ्ता वसूली को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण 



उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के बाहर गुंडे-बदमाश और अराजक तत्वों से छुटकारा मिल नहीं पाया । अब यह बदमाश अन्य प्रमुख मंदिरों के बाहर भी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। एक बदमाश ने हफ्ता नहीं मिलने से नाराज होकर कालभैरव मंदिर के बाहर स्थित फूल-प्रसादी की दुकान पर पेट्रोल बम फेंक दिया। घटना में दुकान पर पॉलिथिन व अन्य सामान जल गया। इसके बाद मंदिर के बाहर हंगामा मच गया। भक्त डर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 


दोस्त की दुश्मनी का बदला लेने के लिए लड़की का उपयोग
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पिता राजेंद्र सक्सैना निवासी छोटी मजिस्द के पास की कालभैरव मंदिर के पास प्रसाद की दुकान है। शनिवार को भैरवगढ़ पारस नगर निवासी महेश उर्फ बाली पिता बहादुर सिंह मौके पर पहुंचा और शराब के लिए पैसे मांगे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। पैसे नहीं मिलने से नाराज बाली ने प्लास्टिक की बोटल में पेट्रोल भर आग लगाई और रोहित की दुकान की तरफ फेंक दी। इससे रोहित बाल-बाल बच गया, लेकिन दुकान में आग लग गई। जिसे अन्य लोगों ने मिलकर तत्काल बुझा दिया।