अब भगवान भरोसे कमलनाथ सरकार, उज्जैन स्थित गढ़कालिका मंदिर में शुरू हुआ अनुष्ठान
उज्जैन. कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है। बाकी विधायक ताल ठोक कर विरोध कर रहे है और इन विधायकों के बिना सरकार पूरी तरह से अल्पमत में है। ऐसे में अब कमलनाथ सरकार के समर्थक भगवान की शरण में पहुंच गए है। सरकार के मंत्री व अन्य नेता अलग-अगल मंदिरों में पहुंच रहे है। जहां जिसकी आस्था है। वहां वह सरकार को बचाने के लिए कामना कर रहा है। ऐसे में उज्जैन के गढ़कालिका मंदिर में भी सरकार को बचाने के लिए मां बगलामुखी का अनुष्ठान शुरू हो गया है। यह अनुष्ठान पिछले छह दिन से चल रहा है और फ्लोर टेस्ट होने तक जारी रहेगा।
अनुष्ठान प्रक्रिया से जुड़े सतीश पांडे व पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि अनुष्ठान का सोमवार को छठा दिन था। पं. राम शुक्ल एवं अंकित शुक्ल ने बताया कि 11 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा देवी का अनुष्ठान करते हुए मां बगलामुखी के सवा लाख जाप लगातार किये जा रहे हैं। फ्लोर टेस्ट के परिणाम आने तक यह अनुष्ठान चलता रहेगा।
इधर, कांग्रेस नेताओं की नामांकन पर आपत्ति खारिज
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. सुमेर सिंह ने नामांकन जमा किया है। इन नामांकन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया ने आपत्ति लगाई थी। यह आपत्ति की जांच के बाद प्रशासन ने मंगलवार को चार बजे आपत्ति खारिज कर नामांकन को स्वीकार कर लिया।