कंचन बीयर बार पर आपत्ति लगाना पड़ा महंगा, पिता-पुत्र ने किया वार 

इंदौर रोड पर चलता है होटल में बीयर बार 



उज्जैन. इंदौर रोड स्थित कंचन होटल में संचालित बीयर बार पर आपत्ति लगाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक को होटल संचालक के परिजनों ने मिलकर मारा और जान से मारने की धमकी दी। डरे युवक ने सीधे नानाखेड़ा थाने में जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी ग्राम डोडिया निवासी प्रवीण उर्फ तेजराम पिता मिश्रीलाल पोरवाल ने कंचन होटल में संचालित बीयर बार के लायसेंस पर आपत्ति लगाई थी। यह सूचना जब होटल संचालक को मिली। तो उसके परिजन एकजुट होकर उसके निवास पहुंच गए  और विवाद शुरू करने लगे। इस दौरान नरेंद्र पिता मायाराम, उसके भाई हरिओम पिता मायाराम, नरेंद्र के बेटे भरत, राजू, हरिओम के बेटे लखन और यश व एक अन्य अर्जुन पिता प्रेमनारायण के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।