कफ्र्यू में बदमाशों के हौंसले बुलंद...घर पर ही कर गए हत्या

नीलगंगा थाना क्षेत्र का मामला, क्षेत्र के बदमाश की आपसी रंजिश में हत्या 



उज्जैन. कोरोना वायरस के खौंफ के चलते पूरे शहर में कफ्र्यू लगा हुआ है। एक सप्ताह से लॉक डाउन की स्थिति है। हर किसी को घर के अंदर ही रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी ताकत लगा रहा  है, लेकिन इस सब के बीच उज्जैन के बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है कि वह घर के बाहर बैठे एक युवक की हत्या कर गए। हालांकि मृतक भी आदतन बदमाश बताया जा रहा है कि लेकिन यह  पूरी घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई। 


Coronavirus : डॉक्टरों की आशंका से हिला पूरा प्रशासन, सील की अंबर कॉलोनी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलगंगा थाना क्षेत्र राजीव रत्न कॉलोनी निवासी राहुल पिता महेश शाम 7.30 बजे अपने निवास के बाहर बैठा हुआ था। इस दौरान कुछ बदमाश एकजुट होकर पहुंचे और राहुल पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हमले में राहुल बुरी तरह घायल हो गया। बदमाश मौके से फरार हो गए। लोग राहुल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि राहुल मोबाइल चोरी सहित मारपीट की  अन्य धाराओं में बंद हो चुका है। कुछ समय के लिए वह जेल भी जा चुका है। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan