पुलिस ने जारी किया अलर्ट : अनाधिकृत व्यक्ति से नहीं ले चिकित्सीय उपचार
उज्जैन. अपराधी और दुष्ट प्रवृत्ति के लोग हर विषम परिस्थितियों का भी लाभ उठाने की कोशिश करते है और लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है। ऐसे ही लोग कोरोना वायरस के खौफ का लाभ उठाने में जुट गए है और अपराध को अंजाम दे रहे है। उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है कि हाथ धुलाने के नाम पर बदमाश मकान में घुस गए। इस घटना के बाद उज्जैन जिला पुलिस की तरफ से अलर्ट जारी किया गया कि अनाधिकृत व्यक्ति से किसी भी प्रकार के चिकित्सीय उपचार नहीं लें। साथ ही किसी को भी घर में नहीं घुसाए।
घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए
प्रदेशभर में समाने आए मामले, मुख्यालय से अलर्ट
हाथ धुलाने के नाम पर घर में घुसकर चोरी करने व लोगों को नुकसान पहुंचाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने और जागरूकता के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे किसी भी व्यक्ति पर विश्वास नहीं किया जाए। प्रशासन द्वारा अभी तक ऐसे किसी भी कार्यक्रम की शुरूआत नहीं की गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय
शहर में बीमारी को लेकर लोग ज्यादा जागरूक है। साथ ही अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना भी ज्यादा है। ऐसे में यह लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय है और घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे है।
इनका कहना है।
तराना क्षेत्र में इस प्रकार की घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। अभी तक उज्जैन में ऐसे किसी भी अपराध की पुष्टि नहीं है। हालांकि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। शासकीय एजेंसी के अलावा किसी भी व्यक्ति पर विश्वास नहीं किया जाए।
सचिन अतुलकर एसपी उज्जैन।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan