स्वर्णिम भारत मंच ने दिया ज्ञापन भीड़ मंदिर में आती हैं तो मस्जिद में भी रहती है, निष्पक्ष हो प्रशासन, कत्लखाने व मांस-मटन की दुकान बंद करवाए
उज्जैन. कोरोना वायरस (korona virus) से प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से धारा 144 लागू की। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में भी भीड़ एकत्रित नहीं करने की सलाह दी। इसके बाद उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर सहित कई मंदिरों ने अपनी व्यवस्था में परिवर्तन किया, लेकिन इस परिवर्तन के बाद मंदिर और मस्जिद शुरू हो गया। स्वर्णिम भारत मंच की तरफ से कलेक्टर से मांग की गई है कि मंदिरों की व्यवस्था बदल रही है, लेकिन मस्जिदों में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उनका आदेश सभी के लिए लागू है। किसी भी समस्या और आपदा की स्थिति में संबंधित संस्था ही जिम्मेदार होगी।
नियुक्ति नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, चहेतों को लाभ
मांस की दुकान बंद करने की मांग
स्वर्णिम भारत मंच ने मंगलवार को कलेक्टर शशांक मिश्र से मांग की है कि शहर में चल रही मांस की दुकानें तत्काल वंद की जाए। मंच लंबे से मांस मटन की दुकानों के को हटाने का आंदोलन कर रहा है। इसी आशय का एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम दिया गया। कत्लखाने बंद करवाये जाने की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि मीट की दुकानें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। वहीं कोरोना को लेकर मीट मटन की दुकानें बंद करने का मध्यप्रदेश शासन आदेश जारी करेगा तो हम सख्ती से उसका पालन करवाएंगे।
Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर।