कोरोना वायरस : फोन की घंटी से परेशान कुलपति कार्यालय के अधिकारी 

परीक्षा के संबंधित जानकारी के लिए लगा रहे फोन, परीक्षा रहेगी यथावत 



उज्जैन. कोरोना वायरस (korean virus) के चलते स्कूल और कॉलेज का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ कुछ परीक्षा भी प्रभावित हुई, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर अफवाह के दौर  के चलते विक्रम विश्वविद्यालय (vikram university) कुलपति कार्यालय के अधिकारियों की मुसीबत बढ़ गई। सोमवार को सुबह कार्यालय खुलने के साथ ही परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए फोन आना शुरू हो गए। इधर, विवि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों में अवकाश है, लेकिन परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्याक्रम के अनुसार होगी। 
कोरोना की आड़ में अफवाह 
विक्रम विश्वविद्यालय का परिक्षेत्र काफी बढ़ा है। करीब सात जिले इसके अधीन आते है। शासन के निर्देश पर समस्त महाविद्यालय में अवकाश है, लेकिन वार्षिक पद्धति की परीक्षा जारी है। इस उठापटक में कुछ असामाजिक तत्व लगातार अफवाह फैला रहे है। इस पर परीक्षा निरस्त होने की बात भी शामिल है। 
टाइम-टेबल पर होगी परीक्षा 
विवि कुलपति डीके बग्गा का कहना है कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की तरफ से जारी अधिकृत टाइम टेबल पर ही विश्वास करें। सभी परीक्षा वर्तमान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसर यथावत जारी है। अगर इन टाइम टेबल में कोई संशोधन होता है। तो इसकी सूचना विवि जारी करेगा। यह सूचना बेवसाइट के माध्यम से कंफर्म की जा सकती है।