कुलपति पद : नई शर्त से पाण्डे सहित कई की मुश्किल बढ़ी

विक्रम विवि कुलपति पद का विज्ञापन जारी, जांच का देना होगा ब्यौरा



उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। राजभवन की तरफ से जारी नवीन शर्त के तहत आवेदन को किसी भी तरह की जांच प्रचलित नहीं होने के शपथ पत्र के साथ पूर्ववर्ती जांच की भी जानकारी देनी होगी। दरअसल, अब तक आवेदन अपनी संस्था के प्रमुख से आवेदन अग्रेषित करवा देते थे। साथ ही शपथ पत्र देते थे कि उनके खिलाफ कोई जांच प्रचलित नहीं है। भले ही शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब उन्हें पूर्ववर्ती जांच का ब्यौरा देना होगा। ऐसे में विक्रम विवि के पूर्व कुलपति एसएस पाण्डे की मुश्किल बढ़ गई, क्योंकि उनके खिलाफ किताब खरीदी की जांच हुई। उन्हे नोटिस जारी हुआ। इसलिए वह अनजान भी नहीं बन सकते है। दूसरी तरफ विक्रम विवि के मौजूदा कुलपति बालकृष्ण शर्मा के खिलाफ भी शासन स्तर पर एक जांच लंबित है। यह जांच उनकी नियुक्ति से संबंधित है। दरअसल, कुलपति बनने के बाद शासन ने जांच शुरू की, लेकिन यह जांच लंबित की लंबित रही। 
दो माह में मिलेगा नया कुलपति 
विक्रम विवि को दो माह में नया कुलपति मिलने की संभावना है। दरअसल नवीन विज्ञापन के तहत ९ अप्रैल तक आवेदन करना है। इसके बाद चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दे कि सर्च कमेटी का गठन भी हो गया है। ऐसे में अप्रैल माह में चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी।