युवती का अश्लील वीडिया बनाकर ऐंठे एक लाख, मांग रहा 10 लाख
उज्जैन. धार्मिक नगरी उज्जैन में लवजेहाद से प्रेरित एक सनसनीखेज मामला सामाने आया है। इसमें एक युवक ने अपना धर्म बदलकर हिंदू नर्स से दोस्ती की। इसके बाद जब नजदीकी बनी। तो धोखे से शारीरिक संबंध बना लिए और उसका अश्लील वीडिया भी बना डाला। इसके बाद वह युवती को धमकाने लगा। इस वीडियो की आड़ में उसने एक लाख रूपए ले लिए और ज्यादा पैसों की मांग करने लगा। जब युवती परेशान हो गई। तो उसे माधव नगर थाने में जाकर शिकायत की।
लव-जेहाद...नाबालिग का वीडियो बनाकर शादी का दबाव
पुलिस के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पीटल में काम करने वाली नर्स की देवास निवासी आजाद नाम युवक से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम परवान चढ़ा। कई बार मुलाकात हुई। इसी बची आजाद ने उसे नशाली दवा खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद जो दूसरा रहस्य खुला उससे युवती को होश उड़ गए। जिस युवक से वह आजाद समझ कर मिल रही थी। वह इकरार निकला। इसके बाद युवती पूरी तरह से खुद को उससे बचाने में लग गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वह युवती को उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा। युवती ने एक लाख रूपए दिए, लेकिन जब उसकी मांग नहीं रूकी। तो उसने थाने में जाकर शिकायत की।