lockdown : 25 मार्च तक लॉक डाउन हो गया उज्जैन, यह है शर्त 

अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी, शासकीय सेवकों को जेब में रखना होगा आईकार्ड 




उज्जैन. जबलपुर में चार कोरोना पीडि़त मरीजों के मिलने के बाद उज्जैन में भी 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन (lockdown) कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब अनावश्यक रूप से घरों के बाहर घुमने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। 


यह है लॉकडाउन की शर्त 



  • मेडिकल, खाद्य पदार्थ, एटीएम नकदी, हॉस्पीटल और फल-सब्जी की दुकानों के अलावा सभी बंद रहेगी। 

  • न्यूजपेपर वितरण करने वालों और दूध बांटने वालों को सिर्फ सुबह का समय प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। 

  • शासकीय व अशासकीय कार्यालय बंद रहेगा। आवश्यक सेवा दूरसंचार, पुलिस, स्वास्थ्य, पंचायत व अन्य को मुक्त रखा गया है। 

  • अन्य जिलों के वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

  •