मां-बेटे ने मिल कर दिया एक युवक पर हमला, इमाददस्ता फेंक कर मारा
उज्जैन. भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) कहर बरपा रहा है। प्रशासन ने लॉक डाउन (lockdown) घोषित कर दिया है। लोगों को इस वायरस से जंग लडऩे के लिए घर पर ही रहने की सलाह दी, लेकिन प्रशासन की यह सलाह ही आपसी जंग का कारण बन रही है। दरअसल, कोठी रोड निवासी व्यक्ति ने पड़ौसी बालक को घर पर रहने की सलाह दी। इस पर उसके परिजन बिगड़ गए। मामला इतना बड़ा हो गया। महिला ने किचन से मसाला कूटने के इमाददस्ता फेंक कर मार दिया। इससे युवक घायल हो गया। घटना के बाद मामला माधव नगर थाने पहुंचा। पुलिस ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी के पीछे ओमप्रकाश पिता कानीराम सोंलकी (35) रहते है। इनके सामने ज्योति पति लीलाधर और जयश सोलंकी उर्फ कान्हा पिता लीलाधर रहते है। ओमप्रकाश ने अपने भतीजे को जनता कफ्र्यू में ज्यादा बाहर नहीं घुमने की सलाह दी। इस पर ज्योति और जयश ने आपत्ति ली और भड़क गए। इसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि ज्योति किचन से इमाददस्ता उठाकर ले आई और ओमप्रकाश के सिर पर दे मारा। इससे ओमप्रकाश घायल हो गया।
Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
नहीं मान रहे लोग प्रशासन की सलाह
कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की, लेकिन उज्जैनी लोग मानने को तैयार नहीं है। स्थिति यह है जगह-जगह युवा वर्ग बाइक खड़ी कर चर्चाओं में व्यवस्था है। कॉलोनी में शीतकालीन अवकाश जैसा माहौल है। क्रिकेट और अन्य लोगों का आयोजन हो रहा है।