lockdown : कोरोना के खिलाफ अपील कर छा गए सिंघम 

एसपी सचिन अतुलकर ने कहा...आप हमारे लिए घर में रहे 



उज्जैन. अपनी हर गतिविधि से चर्चा का केंद्र में  रहनेे वाले उज्जैन एसपी सचिन अतुुलकर ने कोरोना के  खिलाफ अपील कर फिर छा गए है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। इसमें लोगों से अपील की है...वह आप लोगों के लिए बाहर तैनात है। आप लोग उनके लिए घरो में रहे।( i stayed at work for you, you stay at home for us :) । यह फोटो उनके हर वीडियो और फोटो की तरह थोड़ी ही देर में वायरल हो गई और लोगों के बीच उनकी भावनात्मक अपील चल गई। 


Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
युवाओं के आइकॉन है एसपी 
उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर की युवाओं के बीच खासी लोकप्रियता है। वर्तमान में लॉकडाउन का उल्लंघन भी सबसे ज्यादा युवा ही कर रहे है ऐसे में एसपी की अपील काफी उपयोगी साबित हो सकती है। 


Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सजा
लॉकडाउन के आदेश के साथ ही धारा 144  और 188   जैसी तमाम शक्तिओं का प्रशासन प्रयोग कर रहा है। अगर शहर में कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है। तो उस पर एक हजार रूपए तक का जुर्माना व छह माह सजा तक हो सकती है।