नियुक्ति को लेकर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने खोला मोर्चा
उज्जैन. देवास रोड स्थित माधव साइंस कॉलेज की जनभागीदारी समिति की अधिकृत रूप से घोषणा हो चुकी है। इसमें निर्धारित एक महिला सहित 10 लोगों को सदस्य बनाया गया है, लेकिन इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने सीधे तौर पर मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर एनएसयूआई के पदाधिकारी अपना गुस्सा निकाल रहे है। साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हो रहे है। बता दे कि मंगलवार को प्राचार्य कक्ष में गोपनीय बैठक कर समिति का गठन किया गया। इसमें समिति सदस्यों के नाम छन-छन कर बाहर आने लगे और विरोध का सुर फुटने लगे।
यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन शुरू, पूरा कार्यक्रम जारी
इन्हें मिला है समिति में अवसर
माधव साइंस कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष असलम लाला द्वारा अनुशंसा के आधार पर इन लोगों को समिति में सदस्य बनाया गया है।
- अजय टिक्कूू - पूर्व छात्र
- अंतिम जैन - पूर्व छात्र
- राघवेंद्र बंसल - प्रदेश में उच्च शिक्षा के उत्पाद का उपयोग करने वाले स्थानीय संगठन
- रजनीश व्यास - लायस क्लब
- अक्षय भार्गव -
- अजय शर्मा - कृषक
- कमल टेटवाल - अनु. जाति
- पुरषोत्तम कहार - अनु. जनजाति
- अनवर खान - पिछड़ा अभिभावक
- अनिता शर्मा - महिला अभिभावक
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan