महिला थाने में आए नए टीआई 

मुन्नी परिहार को किया था लाइन अटैच, कई दिनों से एसआई जादौन के पास था चार्ज 



उज्जैन. जिले के महिला थाने को फिर नया टीआई मिल गया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब एमएल चौहान थाने के नए टीआई है। बता दे कि कुछ माह पूर्व ही मुन्नी परिहार को थाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन महाशिवरात्री पर्व के दौरान कुछ अज्ञात कारणों से उन्हें लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद एसआई केपी जादौन के पास थाने का प्रभार था। जो गुरूवार को उन्होंने नए टीआई को सौंप दिया। 
खाचरौद से आए है नए टीआई 
एमएल चौहान लंबे समय से खाचरौद थाने में पदस्थ थे। इसके बाद उनका तबादला उज्जैन हुआ। वह एसपी ऑफिस में कार्य देख रहे थे। महिला थाना खाली होने के बाद उन्हें यहां की जिम्मेदारी दे दी गई।