तीन विवि में होनी है नियुक्ति : सरकार से जुड़े लोगों ने खुद के लिए बनाई थी राह, पीएस का बढ़ाया था रोल
भोपाल. प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक से राजनीतिक दल, उसके नेता कार्यकर्ताओं के साथ विश्वविद्यालय (university) भी अछुते नहीं रहेंगे। प्रदेश में उज्जैन, इंदौर सहित तीन विश्वविद्यालय के कुलपति (vice chancellor) की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही होनी है। विक्रम विश्वविद्यालय का विज्ञापन भी जारी हो चुका है। इन विश्वविद्यालय में कुलपति पद की चाह रखने वाले सरकार से जुड़े लोगों ने काफी मेहनत कर खुद के लिए राह तैयार की थी। इसके लिए कुलपति नियुक्ति की सर्च कमेटी में बदलाव किया गया। साथ ही प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग (ps higher education mp) की भूमिका को काफी हद तक बढ़ाया गया। अब नियुक्ति के ऐनवक्त पर सरकार के संकट में घिरने से इन लोगों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बता दे कि इंदौर और उज्जैन (ujjain) के कई प्रोफेसर खुद के लिए लॉबिग कर रहे थे। जो अब फेल होती नजर आ रही है।
सामूहिक दुष्कर्म के शिकायती पत्र से मचे विवादों के बीच आया खुशबु का वीडियो
9 अप्रैल तक आवेदन, लखनऊ तक पहुंचे दावेदार
विक्रम विवि (vikram universitiy) में कुलपति पद के लिए 9 अप्रैल तक आवेदन बुलाए गए है। इसी के साथ विज्ञापन में दर्ज प्रमुख व्यक्ति सीधे राजभवन (raj bhavan) आवेदन (अनुशांसा किसी व्यक्ति की) भेज सकते है। कुलपति पद के दावेदार अभी तक आवेदनकर्ता के रूप में सामने नहीं आए है, लेकिन होली के अवसर पर लखनऊ में कई प्रदेश के अकादमिक लोग प्रयत्क्ष-अप्रयत्क्ष रूप से सक्रिय नजर आए। राजभवन से जुड़े कुछ लोगों का एक सप्ताह पहले उज्जैन आगमन हुआ था। यहां पर उन लोगों को घेरने के लिए काफी मेहतन हुई। बता दे कि राष्ट्रवादी संगठन के उत्तरप्रदेश् इकाई से जुड़े एक वरिष्ठ भाईसाहब के सहारे भी विक्रम के कुलपति पद तक पहुंचाने के लिए एक दावेदार पसीना बहा रहे है।