नौकरी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप, कई अन्य लड़कियों के नाम भी
उज्जैन. अपने नृत्य की खुशबु से उज्जैन को महकाने वाली नृत्यांगना पर उसकी नाबालिग नौकरानी ने बहकने के गंभीर आरोप लगाए है। उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर को डाक के माध्यम से शिकायत भेजी है। इस शिकायत के अनुसार नृत्यांगना ने उसका दैहिक शोषण करवाया है। साथ ही वह अन्य लड़कियों के साथ भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। शिकायत में करीब आधा दर्जन लड़कियों के नाम है।
हॉर्स ट्रेडिंग के बीच कांग्रेस विधायक डंग का इस्तीफा
पुलिस को भेजी शिकायत के अनुसार राजस्थान निवासी एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि वह उज्जैन की एक नृत्यांगना के निवास पर काम करती थी। कुछ समय पूर्व वह नृत्यांगना उसे मुम्बई ले गई। यहां वह एक फ्लैट में रूकी। एक कार्यक्रम के बाद दो लोग बीयर और खाना लेकर आ गए। इसके बाद नृत्यांगना ने उन दो व्यक्ति के साथ बीयर पी। नाबालिग ने खाना खा लिया। खाना खाने के बाद उसे चक्कर आने लगे। इसी बीच एक युवक उसे उठाकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद नृत्यांगना नाबालिक को लेकर वापस उज्जैन आ गई। उसे एक कमरे में बंद रखा। इस बीच उसने अपनी शिकायत किसी तरह अन्य लोगों तक पहुचाई। साथ ही वह महिला थाने भी गई। यहां भी उसकी शिकायत पर नृत्यांगना को बुलाया और मामले को निपटा दिया है। इसके बाद नाबालिक ने यह शिकायत की है। बता दे कि एसपी ऑफिस पहुंची शिकायत भोपाल से पोस्ट हुई है। अभी इस शिकायत की सत्यता जांची जा रही है।