शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का कर रही काम, लगातार विवादों में कंपनी
उज्जैन. शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का काम कर रही टाटा कंपनी अब पूरी तरह से विवादों में घिरती जा रही है। इसी के साथ सीवरेज प्रोजेक्ट को भी ग्रहण लगने की संभावना शुरू हो गई। दरअसल, ठेकेदारों से विवाद के चलते कंपनी के अधिकारी ऑफिस पर ताला लटका चले गए। इसी बीच रविवार को निगम के उद्यान अधिकारी के द्वारा टाटा कंपनी पर उद्यान को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करवा दिया है।
नानाखेड़ा में दर्ज प्रकरण
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की उद्यान अधिकारी विधु पति अरूण कौरव ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र उद्यान पौधे और तारों को तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही जगह-जगह गड्डे खोद दिए गए है।
कालभैरव मंदिर के बाहर फेंका पेट्रोल बम
निगमायुक्त ने आते ही कसा शिकंजा
टाटा कंपनी का प्रोजेक्ट शुरू से ही विवादों में रहा। कंपनी लाइन बिछा रही थी। तो इससेे होने वाली परेशानी की आम लोगों की तरफ से शिकायत आने लगी। जनप्रतिनिधियों ने भी मुद्दा उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद समय पर काम नहीं होने के चलते निगम द्वारा कंपनी पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया। ऐसे में नए निगमायुक्त ने टाटा पर लगातार सख्ती को बढ़ाया है।