शहर में बढ़ रहे छेडख़ानी के मामले, पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों के खिलाफ प्रकरण
उज्जैन. धार्मिक नगरी में महिलाओं के प्रति अपराध की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन नए और गंभीर मामले सामने आ रहे है। इसमें नाबालिगों को भी निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला बालाजी परिसर कॉलोनी का है। यहां पर एक युवती का पिछले आठ दिन से एक युवक पीछा कर रहा था। वह लगातार उस पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन जब युवती ने विरोध किया। तो उसने हमला कर दिया। इस घटना में युवती की स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
सबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव
नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल के अनुसार बालाजी परिसर निवासी 30 वर्षीय महिला को उसके नजदीक रहने वाला हरीश पिता रमेश नरवरिया लगातार पीछा कर रहा था। वह उससे बातचीत करने की कोशिश करता था, लेकिन वह लगातार उसका विरोध कर रही थी। रविवार को हरिश अपने दोस्त इंद्रा नगर निवासी बागा पिता कचरू के साथ पहुंचा और युवती पर शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब युवती ने बात नहीं मानी। तो उसने उस पर हमला कर दिया। इसमें युवती तो मौके से खुद को बचा कर भाग गई, लेकिन बदमाश उसकी स्कूटी जला गए।