मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरे का विरोध करने के लिए पहुंचे थे
देवास. शाजापुर-देवास लोकसभा सांसद महेंद्र सोलंकी एक बार फिर विवादों में आ गए। सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ आगर में किसान सम्मलेन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री का विरोध करने के लिए सांसद पहुंच गए। इस दौरान पत्रकारों के प्रश्रों का जबाव देते समय वह बिफर गए और कैमरे को हाथ से धक्का दे दिया। इसके बाद वह सीधे चले गए। बता दे कि इससे पहले शाजापुर एसपी से उनका विवाद हो गया। साथ ही जिला समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी व अन्य सदस्यों से भी वह उलझ गए थे।
पुलिस ले गई जेल
सांसद मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और एसपी ऑफिस ले गई। इसके बाद उन पर सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया, लेकिन उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया। इसे लेकर हंगामा चलता रहा।