नाबालिक बेटी की शिकायत पर पुलिस ने सौतेले बाप दर्ज किया प्रकरण, दुष्कर्म का मामला
उज्जैन. एक कलयुगी सौतेले बाप ने अपनी नाबालिक बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया। उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बेटी के शिकायत आवेदन पर पिता के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाप-बेटो ने दे डाला डॉक्टर को सरकारी नियुक्ति का आदेश
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ढांचा भवन निवासी संजय पिता बंद्रीनाथ चौहान के साथ उसकी सौतेली बेटी रहती है। गुरूवार को पिता ने अपनी बेटी के साथ गलत काम किए। इसके बाद बेटी ने थाने पहुंचकर गंभीर शिकायती आवेदन दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की। इसकी प्रारम्भिक जाँच दुष्कर्म और पाक्सों एक्ट प्रकरण दर्ज कर आरोपी को राउण्डअप किया है।
जबरदस्ती कर बोला...कपड़े उतार
पुलिस को 15वर्षीय नाबालिक ने कहा कि उसके पिता ने उससे जबरदस्ती कपड़े उतारने के लिए कहा। उसने मना किया। तो वह जान से मारने की कोशिश कर करने लगा। नाबालिक ने कपड़े उतारे। तो उसने उसके साथ गलत काम को अंजाम दिया।