राशन का अनावश्यक भण्डार नहीं करें, प्रशासन की लोगों से अपील सब इंतजाम है

आवश्यक वस्तु एवं दवाओं की सभी दुकानें प्रतिदिन खुलेगी 



उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने अगले 21 दिन तक पूरा देश लॉक आउट (lock down)  होने की घोषणा की। यह आदेश रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। प्रधानमंत्री के  संबोधन के बाद बाजार में भीड़ उमड़ गई। हर कोई शासन का सामान भण्डार करने में लगा। इसी बीच प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक खरीदी नहीं करने की अपील की है। 


Janta curfew : थाली बजाते समय हुआ हादसा, दो बच्चे हुए शिकार
हर दिन खुलेगी आवश्यक सामान की दुकान 
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने आमजन से अपील की है कि वह अपनी जरूरत का सामान ही दुकानों पर खरीदें एवं दुकानों पर जाकर अनावश्यक भीड़ न लगाए। उनके अनुसार आवश्यक वस्तुओं एवं दवाओं की दुकानें प्रतिदिन एक निश्चित समय पर खुलेगी। उन्होंने घबराहट में घरों में सामान जमा न करने की अपील भी की है । आम जनों से आग्रह किया  है कि वे अपने घरों में ही रहें एवं कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा करें।


यूनिवर्सिटी एग्जाम से जुड़ा पत्र वायरल, दो लाख छात्रों में हड़कंप
मुख्यमंत्री ने कहा...सब इंतजाम करें 
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  (cm shivraj) ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि लॉक डाउन  का सख्ती से पालन हो। इसी के साथ कलेक्टर को निर्देश दिए है कि लोगों के लिए आम उपयोग की चीजों का इंतजाम किया जाए। ऐसी स्थिति में होम डिलवर करने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा सकता है। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan