समय पर जारी होगा एग्जाम का रिपोर्ट कार्ड, यह है व्यवस्था 

सरकारी स्कूलों का कक्षा 9वी और 11वी का रिजल्ट जारी होता है मार्च में 



उज्जैन. स्कूली शिक्षा विभाग (School education department)  के अधीन संचालित शासकीय विद्यालय (Government school)  में कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया। शैक्षणिक कार्य के साथ ही स्कूलों में कार्यालीयन कार्य भी लगभग बंद है, लेकिन विभाग की तरफ से विद्यार्थियों का रिजल्ट समय पर देने के लिए तैयारी की जा रही है। बता दे कि सरकारी स्कूलों का कक्षा 9वीं और 11वीं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया जाता है। इस बार भी ऐसा होगा।


video : 40 सेकेण्ड में बच्चे ने घर पर ही बनाया मास्क
बेवासाइट पर जारी होगी रिजल्ट की पीडीएफ 
स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशानुसार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से अपने घर पर बैठकर ही रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए सभी प्राचार्य को निर्देश दिए गए है कि वह अपने स्कूल का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में 23 मार्च तक विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दें। विद्यार्थी अपने विकासखण्ड, स्कूल और कक्षा का  चयन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। सभी प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह यह जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचा दें। 



हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan