सरकार की पहल : हाथ मिलाए पर नमस्ते करने के लिए 

नोबल कोरोना वायरल से बचाव के लिए शुरू किया नमस्ते अभियान 



भोपाल. चीन में कोहराम मचाने के बाद कोरोना वायरल (Coronavirus) के दस्तक की खबर भारत में भी फैलने लगी है। अलग-अलग शहरों से कोराना वायरस के पीडि़तों के मिलने की सूचना आ रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश में भी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल के द्वारा नई पहल (Namaste Campaign) शुरू की गई। इसमें लोगों से अभिवादन के लिए हाथ मिलने की जगह नमस्ते करने की अपील की जा रही है। ताकि नोबल कोरोना वायरल, एच१ एन१, जीका से बचाव किया जा सकें। 
जगह-जगह लगाए बैनर 
अभियान को फैलाने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जगह-जगह बैनर लगाए गए है। इस अभियान में कई सामाजिक संस्था भी उतर गई और नमस्ते अभियान का प्रचार कर रही है। नमस्ते अभियान को हिंदूवादी संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। इन लोगों का कहना है कि भारतीय संस्कृति के तौर-तरीके पूरी तरीके से वैज्ञानिक है। अभिवादन करने के लिए हाथ जोड़कर नमस्ते करना हाथ मिलाने से कई ज्यादा बेहतर है।