सीएम हेल्पलाइन तक पहुंची फ्रीगंज पोर्च अतिक्रमण की शिकायत, चलेगा अभियान

दो शोरूम पर कार्रवाई के लिए पहुंची निगम गैंग, बाजार में हड़कंप 



उज्जैन. शहर के व्यस्तम बाजार फ्रीगंज में व्यापारियों ने पोर्च, फुटपाथ से लेकर सड़क तक पर अतिक्रमण कर रखा है। निगम प्रशासन समय-समय पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई करता है, लेकिन कार्रवाई का असर चंद घंटे भी नहीं दिखाई देता है। फिर स्थिति जस की तस हो जाती है। ऐसे में परेशान लोगों ने अब सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया है। पोर्च में अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचने के बाद निगम गैंग सक्रिय हुई। वह फ्रीगंज बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित आकाशदीप कलेक्शन व उनके नजदीक फोटो फ्रेम की दुकान पर कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। यहां पर कार्रवाई करते हुए उन लोगों का कुछ सामान भी जब्त कर लिया। 

गैंग के पहुंचने से मचा हड़कंप 
निगम की गैंग के कार्रवाई के लिए पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गया। हर कोई अपने सामान को दुकान की हद में समेटने लगा। इसी के साथ कुछ लोगों ने निगम के अधिकारियों तक से सम्पर्क किया। हालांकि गैंग सिर्फ उन्हें दोनों दुकान पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। जिनकी शिकायत हुई। हालांकि संभावना जताई ज रही है कि जल्द ही फ्रीगंज क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।