सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया रोस्टर, रोस्टर से लगाई जाएगी ड्यूटी, आवश्यक सेवा आदेश से मुक्त
भोपाल. स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल के बाद अब शासन ने शासकीय विभाग के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को अवकाश देने की घोषणा की। शासन की तरफ से गुरूवार को आदेश जारी हो गया कि अब 31 मार्च तक सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाए। साथ ही इस व्यवस्था में रोस्टर लागू होगा। कर्मचारी एक-दिन छोड़कर एक दिन सेवा देंगे। इसी के साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा, विद्युत, सफाई को उक्त आदेश से मुक्त रखा गया है। इन विभागों के कर्मचारियों को प्रतिदिन सेवा पर पहुंचाना है, लेकिन शासन ने स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन को अधिकार दिए है कि वह सुविधानुसार कर्मचारियों को अवकाश पर भेज सकते है। कोरोना वायरस (Coronavirus disease (COVID-19)) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार की तरफ से लोगों को 31 मार्च तक विशेष सुरक्षा व सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। इसलिए स्कूलों की छुट्टी के साथ परीक्षाओं को खत्म कर दिया गया है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जुटने से रोक लगा दी है। लोगों को एक-दूसरे व्यक्ति से सम्पर्क में नहीं आने की सलाह दी। लोगों को सीधे तौर पर कहा जा रहा है कि जहां तक संभव हो सकें। वह पूरी तरह से घर पर ही रहें।