मामला पोर्च अतिक्रमण का : हटाने के बाद फिर रख लेता है सामान
उज्जैन. फ्रीगंज टॉवर चौक स्थित शिबोम वल्र्ड के संचालक की हठधर्मिता के चलते अब निगम की अतिक्रमण गैंग भी गुस्से में है। दुकान संचालक लगातार पोर्च में अतिक्रमण कर रहा है। गैंग कार्रवाई के लिए पहुंचती है। तो सामान हट जाता है। इसके बाद फिर सामान रख लिया जाता है। ऐसे में अब निगम गैंग ने शिबोम वल्र्ड के संचालक मोहम्मद मचेन्ट् को अंमित चेतावनी दी है। अगर इसके बाद फिर पोर्च में सामान रखा मिला। तो जुर्माने के साथ सामान वापसी कार्रवाई नहीं होगी। बता दे कि शिबोम वल्र्ड के अतिक्रमण के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत हुई। निगम गैंग ने कार्रवाई की। इसके बाद उसने फिर दुकान के बाहर सामान जमा लिया।
हौंसले बुलंद, करता अभद्रता
शिबोम वल्र्ड के संचालक ने पूरी तरह से सड़क पर अतिक्रमण कर रहा है। पोर्च को उसने अपनी दुकान का हिस्सा ही बना दिया है। साथ ही फुटपाथ पर वाहन खड़े कर देता है। ऐसे में आम लोगों को निकलने में परेशानी होती है। जब लोग आपत्ति उठाते है। तो वह उनसे अभद्रता करने लगता है। इसी के चलते कई बार उसके अतिक्रमणक की शिकायत हो चुकी है।