सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाह, कलेक्टर ने जारी किए कार्रवाई के निर्देश
उज्जैन. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस (korean virus) से संबंधित झूठी व भ्रामक पोस्ट भी आपकों नुकसान पहुंचा सकती है। सोशल मीडिया (social media) पर लगातार अफवाह फैलाई जा रही है। इसे लेकर जिला प्रशासन सख्त हुआ है। कलेक्टर शशांक मिश्र ने अधिकारियों को सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है और भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कहीं है। बता दे कि शहर में धारा 144 प्रशासन ने 13 मार्च से ही लागू कर रखी है। इसका उल्लंघन करने वालों को सजा भी हो सकती है।
पति छोड़, प्रेमी साथ रही...छह माह मिला धोखा
वाट्सएप से उज्जैन में आया कोराना
मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई। इसमें उज्जैन में कोरान वायरस के दो संदिग्ध मिलने की सूचना दी। धीरे-धीरे यह सूचना शहर भर में फैल गई और चर्चा का माहौल बन गए। स्वास्थ्य विभाग (health department) से लेकर जिला प्रशासन तक सक्रिय हुआ। संबंधित व्यक्ति की पूरी जांच की। इसके बाद सूचना जारी की गई कि अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई। साथ ही ऐसी अफवाह नहीं फैलाने की अपील भी की गई।
सुरक्षा ही एकमात्र बचाव
कोराना वायरस को लेकर भले ही सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक चल रहा है, लेकिन एक बात पूरी तरह से तय कि अगर उज्जैन में ऐसे संदिग्ध पाए जाना तय होता है। जो यह कोई बड़ी आपदा से कम नहीं होगा। इसलिए लगातार प्रशासन लोगों से सुरक्षित जीवन शैली अपनाए रखने की अपील कर रहा है। इसमें साफ-सफाई, भीड़ में नहीं जुटना, संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचा, बीमारी होने पर तत्काल पूरी जांच शामिल है। वर्तमान में यह सुरक्षा ही एक मात्र बचाव की रूप में नजर आ रहा है। जिसे सभी को अपनाने की बात कहीं जा रही है।