एसटीएफ की कार्रवाई में धराए आरोपी, जब्त तीन लाख के नकली नोट
उज्जैन. नकली नोट वालों की कमर तोडऩे के लिए सरकार ने नोटबंदी की। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन उज्जैन के बदमाशों का नोटबंदी से कोई फर्क नहीं पड़ा। वह आज भी खुल्लेआम नकली नोट चला रहे है। ऐसे ही बदमाशों को एसटीएफ ने मंगलवार को हिरासत में लिया। इसमें तीन लाख के नकली नोट व तीन मोबाइल फोन जब्त किए है।
एसटीएफ पुलिस अधिक्षक गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नानाखेड़ा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। तो मौके से रवि पिता मोहनलाल मालवे निवासी बडवाह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब रवि से पूछताछ की। तो उसने सेंधवा निवासी आदिल और शाकिर से नकली नोट प्राप्त होने की बात बताई। पुलिस इन लोगों को भी उठाकर ले आई। पुलिस को रवि से 50 हजार और तीनों आरोपियों से तीन लाख रूपए के नकली नोट बरामद हुए है।
मर्यादा की हत्या : ससुर ने बुरी नीयत से बहु पर...
फुटकर में चलाते थे नोट
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिल मोहम्मद ट्रक पर पेंटिग का काम करता है। इसी के साथ वह जुआं-सट्टे का भी शौकिन है। वह लगभग सभी काम में फुटकर में नकली नोट चलाता था। इसी तरह आरोपी शाकिर अली ठेकेदारी का काम करता है। वह भी अपने मजदूरों को भुगतान नकली नोट से करता था। साथ ही सामान का भुगतान नकली नोट से करता था। बता दे कि इस कार्यवाही में निरीक्षक दीपिका शिंदे, उप निरीक्षक जेएस परमार, सउनि देवेद्र सिंह कुशवाह, सुनील झा आदि की भूमिका रही।