पिता-पुत्र पर था प्रकरण दर्ज, सूचना देने के लिए कई थी पुलिस
उज्जैन. शहर के अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। वह पहले अपराध कर रहे थे। इसके बाद जब पुलिस पर भी भारी पड़ रहे है। ऐसा ही घटना शनिवार को ताजपुर में घटी। जब प्रकरण संबंधी सूचना देने के लिए एक आरक्षक अपराधियों के निवास पर पहुंचा। तो पिता-पुत्रों ने मिलकर पुलिस वाले के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और एकजुट होकर हमला करने की तैयारी में लग गए, लेकिन जैसे-तैसे पुलिस वाला खुद को बचाकर थाने पहुंचा। आरक्षक की शिकायत पर थाने में आरोपियों पर एक और प्रकरण दर्ज हो गया।
पति-पत्नी के मिलन से नाराज बेटे ने किया कारनामा
वर्दी फाड़ दी...सोने की चैन गुम हो गई
आरक्षक सुनील परमार जब मजीद के मकान पर पहुंचा। तो मजीद के बेटे सोहेल और मोईन भी आ गए। तीनों ने सुनील के साथ झूमाझपटी शुरू कर दी। इसमें सुनील की वर्दी फट गई। इस खीचतान में सुनील की सोने की चैन भी गिर गई। विवाद के बाद सुनील सीधे थाने आ गए।