कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी, कालाबाजारी पर लगेगी लगाम
उज्जैन. कोराना वायरस के बचाव के लिए सरकार व प्रशासन हर किसी को मास्क उपयोग करने की सलाह दे रहा है। ऐसे में मास्क की मांग बढ़ गई और साथ ही कालाबाजारी भी। 5 रूपए वाला मास्क करीब 20 से 25 रूपए में मिल रहा है। ऐसी कालाबाजारी के बीच एक बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में उसने 40 सेकेण्ड में घर पर ही मास्क तैयार कर दिया। हालांकि यह प्रयोग कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन समय पर जो सलाह काम आएं। वह हमेशा ही काफी बढ़ी और महत्वपूर्ण होती है।
जानिए क्या है भारत लॉकडाउन होने की सच्चाई
सरकार ने तय किए दाम
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते मास्क और सेनेटाइजर की मांग बढ़ी। तो व्यापारियों ने कालाबाजारी शुरू कर दी। लगातार शिकायत के बाद सरकार ने मास्क की कीमत 10 रूपए और सेनेटाइजर की कीमत 100 रूपए 200 एमएल तय कर दी है। हालांकि ब्रांड की आड़ लेकर व्यापारी इन तय दाम का भी उल्लघन कर रहे है।
कल रहेगा जनता कफ्र्यू
कोराना से बचाव के लिए रविवार को देश में जनता कफ्र्यू रहेगा। इसके माध्यम से कोराना की महामारी को फैलने से रोकने का प्रयास किया जाए। इस जनता कफ्र्यू को हर किसी का समर्थन भी मिल रहा है।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan