अपराध समीक्षा बैठक के बाद, फ्रीगंज में माधवनगर पुलिस का पैदल मार्च
उज्जैन. होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है। त्यौहार के चलते बाजार में रौनक बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ हुड़दंगी और असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते गुरूवार को कंट्रोल रूम में एसपी सचिन अतुलकर ने अपराध समीक्षा बैठक ली। इसमें जिले के आला अधिकारियों के साथ समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य विषय होली त्यौहार था। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि त्यौहार के दौरान अराजक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
माधव नगर पुलिस निकला मार्च पर
कंट्रोल रूम में दोपहर को बैठक हुई। देर शाम माधव नगर पुलिस ने निर्देशों पर अमल करते हुए फ्रीगंज क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। वरिष्ठ अधिकारी अमरेंद्र सिंह और माधव नगर टीआई राकेश मोदी के साथ एक दर्जन से ज्यादा जवान मार्च पर निकले। चौराहों पर खड़े युवकों से पूछताछ की। साथ ही बाजार में पुलिस की सक्रियता को दिखाया।